Saturday, March 15, 2025 3:11:13 AM

अधिशासी अधिकारी संदेश:


श्री त्रिवेंद्र कुमार
अधिसाशी अधिकारी

नगर पंचायत कुन्दरकी,जनपद- मुरादाबाद
  • हम सभी नागरिको को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस श्रंखला में सूचना प्रौधौगीकी का उपयोग कर सार्वजनिक सूचना प्रणाली के रूप में यह वेबसाइट विकसित की गई है। नगर पंचायत कुन्दरकी, मुरादाबाद मोजूदा तकनीक को एकाग्रता में रखते हुए लगातार अपनी नीतियों को नवीनीक्रत करते हुए नागरिकों की समस्याओ का समाधान कर बेहतरता प्रदान की है। शहर के नागरिको से हमारा निवेदन है कि हमारी इस पहल पर अपना सहयोग देते हुए अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ तथा हरा-भरा रखने में हमारा सहयोग करे।
    अपना शहर बहुत सुन्दर है,आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत
  • नगर की नागरिको से अपेक्षाए.... नगर पंचायत के बकाया देयो का भुगतान करें। कूड़ा-करकट नियमित स्थान पर ही डालें, इधर-उधर न डालें। नगर पंचायत की भूमि व सडकों पर अतिक्रमण न करें। जल ही जीवन है, क्रप्या इसे बर्बाद न करें। जन्म-म्रत्यु का पंजीकरण कार्यालय नगर पंचायत में समय पर अनिवार्य रूप से करायें। छोटे बच्चों को पटाखों से दूर रखें, तेज आवाज़ के पटाखें न चलायें। अपने शहर को स्वच्छ एवं हरा भरा रखें। मिशन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पुरे शहर में लागु करना है। शहर में जगह-जगह पर कूड़ा दान लगवाना। स्ट्रीट लाइट प्रणाली को पूर्णता करना। चोराहो पर हलोजन लाइट को स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य है। हमारा संकल्प अपना शहर .... बहुत सुन्दर है, यह उत्तर प्रदेश के जिला ..... की नगर पंचायत है, आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत बनाएंगे।

    इस वेबसाइट का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। हम नागरिक प्रशासन को
    अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशा है हमारा यह प्रयास अधिक से अधिक
    नगरवासियों तक पहुंचेगा एवं उनको लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य पालिका प्रशासन व सदस्यगण तथा
    आपके सहयोग से नगर का चहुमुंखी विकास करना है। अतः हम आपकी नगर पालिका आपके द्वार तक
    पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे नगर पालिका सम्बन्धी आपके कार्यों को सरलतापूर्वक, शीघ्रातिशीघ्र व
    समुचित ढंग से किया जा सके।